विकासखंड दरियाबाद के ग्राम पंचायत अगानपुर का मामला
भ्रष्टाचारी को किसी का डर नहीं बड़े आराम से सामाजिक कार्य के लिए है पैसे को हड़प जाते हैं परंतु यह कारनामे किसी को दिखाई नहीं पड़ता है क्योंकि सामाजिक कार्यों के लिए आया पैसा हड़पने में नीचे से लेकर ऊपर के बड़े-बड़े अधिकारियों तक खा जाते हैं और *विकास वही ठप* हो जाता है विकास होता जरूर है लेकिन मौके पर तो नतीजा शून्य रहता है क्योंकि कोई भी अपना कार्य सही तरीके से नहीं करना चाहता अगर वह सही तरीके से कार्य करें तो हो रही धांधली को रोका जा सकता है यहां पर *वर्ष 2017 18* में खड़ंजा निर्माण कराया गया जो आज तक पूरा नहीं हुआ आश्चर्य पैसा तो पूरा खर्च कागज का निर्माण कार्य पूरा लेकिन मौके पर फिर वही शून्य ऐसे ही बहुत सारे मामले है जो कि कागज पर है शौचालय निर्माण तालाब खुदाई आदि कार्य जो कागज पर उपलब्ध है और मौके पर नहीं इससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि इसमें प्रधान से लेकर विकासखंड तक के अधिकारी अपना काम पूर्ण रूप से सही नहीं कर रहे हैं जिससे दो खड़ंजा का निर्माण आगे चलकर एक हो जाता है और पैसा दो का निकाल लिया जाता अगर नियंता देखा जाए तो उस खड़ंजा की जांच भी की गई होगी परंतु फिर भी दोनों का पैसा बड़ी आसानी से निकल गया *भगवान शिव* के मंदिर से बरसाती के घर तक खड़ंजा का निर्माण कागज पर पूर्ण रूप से पूरा है और मौके पर आज भी अधूरा पड़ा है