राम सनेहीघाट बाराबंकी। कोरोना वायरस पूरे देश में फैला हुआ है ।जिसे रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री ने देश को लाकडाउन कर रखा है और बचाव के लिए लोग घरों में है। काफी राजनेताओं एवं समाजसेवियों ने कोरोना महामारी मे यथाशक्ति दान कर रहे हैं ।इसी कड़ी में सेवानिवृत्त शिक्षक बनीकोडर बेसिक शिक्षा परिषद बाराबंकी गंगा प्रसाद दीक्षित ने प्रधानमंत्री केयर फंड में भारतीय स्टेट बैंक कोटवा सड़क शाखा प्रबंधक सूबेदार सिंह को 21 हजार रूपये की चेक अपनी स्वेच्छा से देकर दान किया। यह एक पुनीत कार्य किया है। वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने कहा दानदाताओं की अभी कमी नहीं है इस कार्य के लिए दीक्षित जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रधानमंत्री केयर फंड में दिया 21 हजार का चेक।