गुरसहायगंज कन्नौजः दरवाजे पर शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर दबंगों के हौसले बुलंद हैं और दबंग उसे आए दिन धमकी दे रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलिकपुर निवासिनी विनोदी देवी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गत 6 मार्च को गांव के ही राजीव, अजब सिंह, भानू, पंकज दरवाजे पर बैठ कर शराब पी रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ अभद्रता करते हुये मारपीट कर घायल कर दिया। उसने बताया कि उक्त मामले में उसने दबंगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं और वह उसे जानमाल की धमकी दे रहे हैं।