डीएम व एसपी ने नगर कोतवाली में शांति समिति के सदस्यों के साथ की गोष्ठी

बाराबंकी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर पर होली त्यौहार के दृष्टिगत आस-पास के गांवों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी। जिसमें जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी द्वारा सम्भ्रान्त व्यक्तियों से उनके गांवों में होलिका दहन से सम्बन्धित किसी भी विवाद के निस्तारण, पुराने व नए होलिका दहन स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा होलिकात्सव को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे से मनाये जाने हेतु प्रेरित किया। किसी भी व्यक्ति को बिना उसकी मर्जी के रंग आदि लगाने से बचने के लिए भी कहा गया। किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचने व नवयुवकों को तीन सवारी वाहन न चलाने हेतु उनके अभिभावकों को विशेष तौर पर सतर्क किया। किसी प्रकार की आपातकालीन सेवा के लिए यूपी-112 को काल करने हेतु बताया गया। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ संदेश को फॉरवर्ड न करने की अपील की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम, उपजिलाधिकारी नवाबगंज अभय पांडेय, क्षेत्राधकारी नगर सुशील कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी व सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image