दैविक आपदा में नष्ट फसल किसान के मुंह से आह कि चीखें

दैविक आपदा में नष्ट फसल किसान के मुंह से आह कि चीखें के अलावा कुछ नहीं क्योंकि दिन रात एक कर के पैरों का पसीना सर के चोटी तक पहुंचकर ही फसल का उत्पादन कर पाना संभव है लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई जिससे उनके द्वारा लिए गए *कर्ज* की भरपाई बच्चों की पढ़ाई परिवार का पालन पोषण आदि जैसे कार्य में रुकावट आ जाएगी ऐसा ही मामला सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के रायपुर गांव में देखने को मिला जहां किसानों के गेहूं आलू मटर सरसों आदि फसलें बर्बाद हो गई जिसमें किसान *गिरजा शंकर* के साथ सैकड़ों किसान परेशान का कहना है की उन्होंने कर्ज लेकर फसलों की बुवाई की थी परंतु प्राकृतिक आपदा के कारण मटर के पौधे पानी भरने से खेत में ही सड़ गए और मुनाफे की तो बात छोड़ो जो लगाया वह भी नहीं मिला ऐसे ही बहुत सारे किसान हैं जिनका गेहूं मटर सरसों आदि बर्बाद हो गए


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image