बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र कोटवा धाम के संबंधित दल सराय गांव के दो व्यीक्त को बाहर से आने पर उनके ऊपर संदिग्धथा पाई गई और ग्रामवासी द्वारा इसकी सूचना कोतवाली टिकैतनगर को दी गई जिससे कुछ देर पश्चात मौके पर पहुंचे लल्लन सिंह राठौर* ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली जानकारी प्राप्त होने के बाद में एसआई महोदय ने दोनों व्यक्तियों को ग्राम वासियों के सहमत से गांव में प्रवेश वर्जित कर दिया है गांव के बाहर उनकी रहने की व्यवस्था कर दी गई है और साथ ही साथ पुलिस ने सबको सचेत किया कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसके लिए भीड़ ना एकत्र करें इसकी जानकारी घर पर बैठ कर जिससे नियम कानूनों का उल्लंघन ना हो और कोरोना नामक महामारी से सभी का बचाव किया जा सके और साथ ही साथ पुलिस ने सभी से यह भी कहा कि अफवाहें एवं भ्रम न फैलाएं घर पर रहिए स्वस्थ रहिए सतर्क रहिय
अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसके लिए भीड़ ना एकत्र करें