सगी दो बहनों की नदी में डूबकर मौत (सस्पेंस)

बहराइच-  जनपद बहराइच में एक ही परिवार की दो सगी बहनों का पुल से नदी में कूद जाना पुलिस और पब्लिक के लिए सस्पेंस बना हुआ है अचानक दो लड़कियों का पुल से कूदने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बहनों के शवों को तलाश कर नदी से  बाहर  निकाल लिया  बताया जा रहा है कि हरदी इलाके के भगवानपुर निवासी रिंकी और रीना घर से दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गई थी लेकिन इसी बीच दोनों बहनों के चहलारी घाट पुल से सरयू नदी में कूद जाने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई  दोनों बहने आखिरकार चहलारी पुल पर क्यों और कैसे पहुंची यह सबसे बड़ा सवाल है  हालांकि सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर गोताखोरों की टीम को नदी में उतारा गया  काफी तलाश करने के बाद गोताखोरों ने दोनों बहनों की शवों को नदी से बरामद किया दो बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है  इस मामले में पिता का कहना है कि वह खुद नहीं समझ पा रहा है कि आखिरकार उसकी दोनों बेटियों ने क्यों खुदकुशी की है  वहीं भाई प्रेम शंकर का कहना है कि दोनों बहने दवाई लाने के बहाने घर से बाहर निकली थी और कुछ ही पलों में नदी में कूद जाने की सूचना मिली  जिसके बाद नदी से उन्हें मृत अवस्था में बाहर निकाला गया है  इस मामले में सीओ शंकर प्रसाद का कहना है कि दोनों लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी पुल से सरयू नदी में कूदकर दो सगी बहनों का खुदकुशी करना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image