छात्र ने लगाई फांसी, लिखा- मैं तुमसे वादा करता हूं जल्द बोलूंगा फर्राटेदार अंग्रेजी

कानपुर में जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले 9वीं के छात्र आशुतोष ने फांसी लगाकर जान दे दी। आशुतोष की नोटबुक में लिखे अल्फाज पुलिस को खटक रहे हैं। नोटबुक के आखिरी में उसने एक छात्रा का नाम भी लिखा है। बेड पर उसी छात्रा की डायरी भी मिली है। डायरी में एक संस्था की ओर से आयोजित टैलेंट डेवलेपमेंट परीक्षा का प्रवेश पत्र भी था।
आशुतोष ने नोटबुक के आखिरी पेज पर लिखा है कि ‘हर इंसान अपने दोस्तों की तुलना में अपनी क्षमताओंं को जानता है। मुझे अच्छे दोस्तों की संगत मिली जो काफी सहयोगी भावना के हैं। लेकिन कभी-कभी मुझे उनके सामने शर्मिंदा होना पड़ता है, जब वे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं।इसके पहले मेरी पढ़ाई तेलुगू मीडियम स्कूल में हुई। इस वजह से अंग्रेजी बोलने में बच्चों को हिचक महसूस होती थी, लेकिन वहां इसके अलावा कोई और स्कूल भी नहीं था। मैं तुमसे वादा करता हूं कि बहुत जल्द अच्छी अंग्रेजी बोलने लगूंगा’।इसके बाद आशुतोष ने अपने नाम से जोड़कर छात्रा का नाम लिखा है और हस्ताक्षर भी किए। पुलिस का मानना है कि वह छात्रा से दोस्ती करना चाहता था, इस वजह से वह अंग्रेजी बोलना सीख भी रहा था। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर छात्रा की डायरी आशुतोष के पास कैसे और क्यों आई। पुलिस छात्रा की डायरी और आशुतोष की नोटबुक को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। 


पांच साल में हो गई थी मां की मौत, दादी-बाबा ने पाला
परिजनों ने बताया कि  आशुतोष और अभिलाष दो भाई थे। दस साल पहले अभिलाष के जन्म के साथ ही मां का निधन हो गया था। तब आशुतोष पांच साल का था। पिता कामता प्रसाद गोंडा जिले के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। इतनी दूर पोस्टिंग की वजह से वह बच्चों को समय नहीं दे पाते थे। बचपन में ही मां का साया छिनने के बाद दादी-बाबा ने दोनों भाइयों को पाला। परिवार के दबाव के बाद भी कामता प्रसाद ने बच्चों की वजह से दूसरी शादी नहीं की। आशुतोष मां का काफी दुलारा था। इसलिए मां को याद कर अक्सर बेचैन हो उठता था। स्कूल के दोस्तों ने बताया कि मां को याद कर वह अक्सर रोता भी था।


सहमे रहे बच्चे, शोक में बंद रहा स्कूल
आशुतोष की मौत की जानकारी होते ही हॉस्टल सहित पूरे स्कूल के बच्चे सहम से गए। उसके सहपाठी और हॉस्टल के बच्चे काफी देर तक रोते रहे। पुलिस आशुतोष की अलमारी और बॉक्स खोलकर उसके कपड़ों और अन्य सामान की छानबीन कर रही थी। पुलिस जो भी सामान बाहर निकालती साथी छात्र उन्हें ऐसे स्पर्श करते जैसे वे अपने दोस्त को स्पर्श कर रहे हों। घटना के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई।



छात्र का शव मिलने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्यों की जांच करवाई जा रही है। बच्चों और स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ चल रही है। - अजीत सिंह चौहान, सीओ स्वरूपनगर आशुतोष क्लास का सबसे होनहार छात्र था। उसे कभी इतना दुखी नहीं देखा गया, जिससे अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की वह ऐसा भी कदम उठा सकता है। - हरि प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर



Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image