विद्या भारती मैदान पर चल रहे आदेश क्लोथ अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को विद्या भारती मैदान पर काटजू क्रिकेट क्लब ने फाफामऊ क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीतकर फाफामऊ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 113 रन बनाए टीम की ओर से शिवम सिंह यादव ने 19 और मोहम्मद आदिल अविजित 30 रन बनाने में सफल रहे शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके वहीं गेंदबाजी में काटजू क्रिकेट क्लब की ओर से मध्यम गति के तेज गेंदबाज संदीप पटेल ने 26 रन खर्च कर तीन विकेट और वाम हस्त स्पिनर अंश जायसवाल ने एक बार फिर धारदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए अविनाश यादव पिंकेश पटेल और अंकित गुप्ता ने एक-एक विकेट हासिल किया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काटजू क्रिकेट क्लब ने 21.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए फाइनल में जगह बना ली टीम की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे अनिमेष चौधरी ने 44 रनों की पारी खेली सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने 26 और अविनाश यादव ने मात्र 13 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली
अंश और संदीप की घातक गेंदबाजी के सहारे काटजू क्रिकेट क्लब फाइनल में