पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट पौन घंटे जाम रहा जीटी रोड
कोतवाल प्रदर्शनकारी महिलाओं में जमकर हाट -टाक
जलालावाद कन्नौज गुरसहायगंज कोतवाली के गांव डिगसरा निवासी छात्र 13 वर्षीय राहुल लोधी एवं 14 वर्षीय नितिन लोधी विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 7 के छात्र सोमवार को दोनों छात्र रहस्यमय हालात में गायब हो गए बच्चों की साइकिल जेल रोड पर बगीचे में मिली परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो मंगलवार को महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ 10:15 बजे जीटी रोड पर जाम लगा कर पुलिस विरोधी नारे लगाए जाम पौन घंटे तक रहा इस दौरान कोतवाल नागेंद्र पाठक एवं प्रदर्शनकारियों में जमकर हांक टांक हुई पुलिस की अभद्र गालियों से महिलाओं का आक्रोश बढ़ गया 24 घंटे के प्रशासनिक आश्वासन पर जाम खुला घटनाक्रम के अनुसार डिगसरा गांव निवासी द्दुन्नी का पुत्र राहुल लोधी तथा नितिन पुत्र सिपाही लाल सोमवार को प्रात 9:30 बजे साइकिल से कस्बा के विद्या मंदिर स्कूल के लिए निकला था सायंकाल काल बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोज की कोई सुराग नहीं लगा साइकिल जेल रोड पर शराब के ठेके के पीछे बगीचे में मिली आहत परिजन पहले जसोदा चौकी फिर कोतवाली पहुंचे लेकिन पुलिस ने आश्वासन की घुट्टी पिलाकर चलता कर दिया परिजन रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गिड़गिड़ाते आते रहे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की आक्रोशित ग्रामीणों ने जलालाबाद जसोदा के मध्य 10:15 बजे पांडे पुरवा गांव के सामने जाम लगा दी 1 घंटे में जलालपुर से गुरसहायगंज तक जाम लग गया खबर मिलते ही कोतवाल के निर्देशन में पुलिस पहुंच गई प्रदर्शनकारी गगनभेदी नारे लगाने लगे पुलिस ने लाठियां पटकी लेकिन आंदोलनकारियों का जोश कम नहीं हुआ दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता की लेकिन प्रदर्शनकारी हटे नहीं इस पर पुलिस ने पारा बदलकर 24 घंटे की मोहलत मांग कर छात्रों की घटना का पर्दाफाश करने का वादा किया फिर कहीं जाम खुला