नागरिकता कानून: पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी व कांग्रेस नेता सदफ जफर जेल से रिहा
 

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व आईपीएस अफसर एसआर दारापुरी व कांग्रेस नेता सदफ जफर को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
जेल से बाहर आने पर सदफ जफर ने कहा कि हम नागरिकता कानून का तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक सरकार इसे वापस नहीं ले लेती।
उन्होंने कहा कि जेल जाने का डर हमारे दिल से निकल गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद।