बहराइच इबादतगाह बना अखाड़ा ( लाइव मारपीट)
एंकर - जनपद बहराइच में स्थित मशहूर सैयद सलार गाजी की दरगाह की मजार इबादतगाह की जगह अखाड़े में तब्दील हो गई है/ मजार पर चढ़ावे की रकम के बंटवारे को लेकर खादिमों का दो गुट आपस में भिड़ गया और देखते ही देखते मजार पर ही हाथापाई के बाद जमकर मारपीट होने लगी मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर इलाकाई पुलिस को बुलाना पड़ा दरगाह में तमाम पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद भी दोनों गुटों के बीच मारपीट जारी रहा पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों गुटों को अलग करवाया और मारपीट करने वाले लोगो पकड़ कर थाने ले गई आपको बता दें कि बहराइच में स्थित गाजी सरकार की दरगाह पर बसंत पंचमी के दिन तरह-तरह के फलों और सब्जियों के साथ बड़े पैमाने पर मजार पर पैसा भी चढ़ावा के रूप में चढ़ाया जाता है दूर-दूर से लोग मजार पर इबादत को लेकर आते हैं लेकिन चंद पैसों के लालच में यह दरगाह इबादतगाह की जगह मारपीट का अखाड़ा बन गई है दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशाद का कहना है कि जो लोग मारपीट में शामिल हुए हैं वह बाहर हैं जबकि मारपीट करने वाले लोगों का कहना है कि दरगाह कमेटी बिना कायदे कानून के मजार पर चढ़ावा के रूप में आए पैसों को हड़प लेना चाहती है आपको यह भी बता दें कि गाजी सरकार की दरगाह पर 1 साल के भीतर चढ़ावे के रूप में 5 करोड रुपए से अधिक जमा होता है जिसको लेकर कमेटी के भीतर आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रहती हैं