कोटवा धाम क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट रानी कटरा में बैंक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की एक शाखा है जिसमें मंदिरों की तरह प्रसाद चढ़ता इतनी भीड़ की खाताधारकों का अंदर जाना बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है परंतु यह किसी को दिखाई नहीं देता बुजुर्ग आदमी घंटों तक जीने पर खडा रखता है परंतु उनकी दिक्कत की कोई परवाह ही नहीं है क्योंकि मैनेजर साहब बैंक के अंदर होते बाहर लोग खड़े इंतजार किया करते हैं बिना पैसा लौटना पड़ता है किसी किसी दिन हताश होकर कोई न कोई खाता धारक बिना पैसे खाए कि घर वापस चला जाता है
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की एक शाखा जिसमें मंदिरों की तरह प्रसाद चढ़ता