यूपी: गांव से गांव और शहर से शहर में होंगे सहायक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले, प्रक्रिया शुरू
 


परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले ग्रामीण से ग्रामीण और शहरी से शहरी क्षेत्र में ही किए जाएंगे। इन तबादलों का पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में जिले में ही ग्रामीण से शहरी और शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में तबादले होंगे। वहीं, प्रदेश भर में इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद ऑनलाइन तबादला आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से विधिवत शुरू हो गई।
दरअसल, सीएए के विरोध के चलते प्रदेश में हुए उपद्रव के दौरान 25 दिसंबर तक कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद थी। इससे लखनऊ सहित कई जिलों में तबादला आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि रिक्त पदों का ब्योरा, तबादलों की गाइड लाइन भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
परिषद की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 21 से 25 जनवरी तक बीएसए दफ्तर में काउंसिलिंग होगी। 5 फरवरी तक बीएसए आवेदनों का सत्यापन करेंगे। 6 से 20 फरवरी तक आवेदनों पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जाएगा। 15 मार्च को तबादला सूची जारी कर दी जाएगी।


प्रधानाध्यापकों के तबादले के अवसर कम



बेसिक शिक्षा परिषद ने सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए रिक्त पदों का ब्योरा वेबसाइट पर जारी कर दिया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के लिए तबादले के अवसर काफी कम है। प्रधानाध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले के लिए 453 और सहायक अध्यापकों के तबादले के लिए 27,643 पद रिक्त हैं।
प्रधानाध्यापकों के लिए अलीगढ़ में 11, लखीमपुर में 90, झांसी में 106, बलरामपुर में 18, बहराइच में 84, बिजनौर में 5, इटावा में 139 पद रिक्त हैं। शेष जिलों में एक भी पद रिक्त नहीं है। उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के 816 और सहायक अध्यापक के 14,014 पद रिक्त हैं। 30 जिलों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का कोई पद रिक्त नहीं है।




Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image