यूपी: गांव से गांव और शहर से शहर में होंगे सहायक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले, प्रक्रिया शुरू
 


परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले ग्रामीण से ग्रामीण और शहरी से शहरी क्षेत्र में ही किए जाएंगे। इन तबादलों का पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में जिले में ही ग्रामीण से शहरी और शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में तबादले होंगे। वहीं, प्रदेश भर में इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद ऑनलाइन तबादला आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से विधिवत शुरू हो गई।
दरअसल, सीएए के विरोध के चलते प्रदेश में हुए उपद्रव के दौरान 25 दिसंबर तक कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद थी। इससे लखनऊ सहित कई जिलों में तबादला आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि रिक्त पदों का ब्योरा, तबादलों की गाइड लाइन भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
परिषद की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 21 से 25 जनवरी तक बीएसए दफ्तर में काउंसिलिंग होगी। 5 फरवरी तक बीएसए आवेदनों का सत्यापन करेंगे। 6 से 20 फरवरी तक आवेदनों पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जाएगा। 15 मार्च को तबादला सूची जारी कर दी जाएगी।


प्रधानाध्यापकों के तबादले के अवसर कम



बेसिक शिक्षा परिषद ने सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए रिक्त पदों का ब्योरा वेबसाइट पर जारी कर दिया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के लिए तबादले के अवसर काफी कम है। प्रधानाध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले के लिए 453 और सहायक अध्यापकों के तबादले के लिए 27,643 पद रिक्त हैं।
प्रधानाध्यापकों के लिए अलीगढ़ में 11, लखीमपुर में 90, झांसी में 106, बलरामपुर में 18, बहराइच में 84, बिजनौर में 5, इटावा में 139 पद रिक्त हैं। शेष जिलों में एक भी पद रिक्त नहीं है। उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के 816 और सहायक अध्यापक के 14,014 पद रिक्त हैं। 30 जिलों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का कोई पद रिक्त नहीं है।




Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण