राज्यसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए अरुण सिंह ने भरा नामांकन, निर्वाचित होना तय

यूपी में राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अरुण सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।


अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को सेवा करने का अवसर दिया ये मेरे लिए बड़ी बात है। मैं यूपी के विकास में योगदान देना जारी रखूंगा।
नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के अलावा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, सुरेश खन्ना सहित सरकार के मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts
कुछ दिन बाद होनी थी शादी, दुल्हन की मां को भगा ले गया दूल्हे का बाप
Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ अब हाईकोर्ट जाएंगी हसीन जहां, पुलिस के खिलाफ भी दायर करेंगी याचिका
Image
दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में अग्निकाण्ड में हजारों की क्षति
पीसीएस 2002 बैच के द्वितीय स्थान पर चयनित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में मऊ जिले के मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा को अंजू कटियार के स्थान पर लोकसेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया।
Image
छत बिहीन शौचालय का निर्माण