प्रियंका गांधी के पत्र के बाद हरकत में आई योगी सरकार, मैनपुरी के एसपी को हटाया, जांच के दिए आदेश
मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा की कथित हत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पत्र के बाद सरकार ने मैनपुरी के एसपी अजय शंकर राय को हटा दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


शामली के एसपी अजय कुमार को मैनपुरी का नया एसपी बनाया गया है। साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए 27 सितंबर को डीओपीटी को भेजे गए पत्र का रिमाइंडर भेजा है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अब तक हुई विवेचना में विलंब को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए कानपुर रेंज के आईजी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।
इसमें मैनपुरी के नए एसपी अजय कुमार और एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्यामाकांत को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसएसपी, एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कहीं भी ऐसे गंभीर मामलों की विवेचना में शिथिलता या देरी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


विनीत शामली के नए एसपी



शामली के एसपी अजय कुमार का तबादला मैनपुरी होने के बाद 2014 बैच के आईपीएस विनीत जायसवाल को शामली का पुलिस कप्तान बनाकर भेजा गया है। विनीत अभी तक नोएडा में एसपी सिटी पद पर तैनात थे।




Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image