प्रियंका गांधी के पत्र के बाद हरकत में आई योगी सरकार, मैनपुरी के एसपी को हटाया, जांच के दिए आदेश
मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा की कथित हत्या के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पत्र के बाद सरकार ने मैनपुरी के एसपी अजय शंकर राय को हटा दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


शामली के एसपी अजय कुमार को मैनपुरी का नया एसपी बनाया गया है। साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए 27 सितंबर को डीओपीटी को भेजे गए पत्र का रिमाइंडर भेजा है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अब तक हुई विवेचना में विलंब को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए कानपुर रेंज के आईजी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।
इसमें मैनपुरी के नए एसपी अजय कुमार और एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्यामाकांत को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसएसपी, एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कहीं भी ऐसे गंभीर मामलों की विवेचना में शिथिलता या देरी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


विनीत शामली के नए एसपी



शामली के एसपी अजय कुमार का तबादला मैनपुरी होने के बाद 2014 बैच के आईपीएस विनीत जायसवाल को शामली का पुलिस कप्तान बनाकर भेजा गया है। विनीत अभी तक नोएडा में एसपी सिटी पद पर तैनात थे।




Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image