नदवा कॉलेज और इंटीग्रल विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है। नदवा कॉलेज में सुबह छात्रों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने छात्रों को कॉलेज परिसर के अंदर भेजा तो अंदर से पथराव किया गया।
प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने 5 जनवरी तक नदवा कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इसके कुछ देर बाद कॉलेज के बगल की गलियों से पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके जाने लगे। पथराव करने वाले बाहरी तत्व बताए जा रहे हैं। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की। कॉलेज के आसपास अभी तनाव की स्थिति है।
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी वहां डटे हुए हैं। छुट्टी हो जाने के कारण कॉलेज से छात्रों का घर के लिए जाना भी शुरू हो गया है। उधर, कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल विश्वविद्यालय में भी छात्र व छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है। प्रदर्शन करने वालों में यहां बड़ी संख्या में छात्राएं हैं। इंटीग्रल विश्वविद्यालय को भी प्रशासन ने 3 दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है।
नदवा कॉलेज व आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी वहां डटे हुए हैं। छुट्टी हो जाने के कारण कॉलेज से छात्रों का घर के लिए जाना भी शुरू हो गया है। उधर, कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल विश्वविद्यालय में भी छात्र व छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है। प्रदर्शन करने वालों में यहां बड़ी संख्या में छात्राएं हैं। इंटीग्रल विश्वविद्यालय को भी प्रशासन ने 3 दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है।
नदवा कॉलेज व आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।
इसके पहले दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान एक छात्र की मौत की अफवाह पर रविवार रात नौ बजे नदवा कॉलेज के छात्र भी सड़क पर आ गए।
छात्रों ने कॉलेज के गेट पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की। सूचना पर आधा दर्जन थानों की पहुंची पुलिस ने छात्रों को तत्काल गेट के अंदर कर दिया गया। पुलिस व नदवा कॉलेज प्रशासन के बीच हुई बातचीत के बाद मामला शांत हो गया। हालांकि, छात्र सुबह फिर कॉलेज के बाहर निकल आए।
छात्रों ने कॉलेज के गेट पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की। सूचना पर आधा दर्जन थानों की पहुंची पुलिस ने छात्रों को तत्काल गेट के अंदर कर दिया गया। पुलिस व नदवा कॉलेज प्रशासन के बीच हुई बातचीत के बाद मामला शांत हो गया। हालांकि, छात्र सुबह फिर कॉलेज के बाहर निकल आए।
प्रदर्शन की सूचना गलत, कुछ युवकों ने कल किया था हंगामा
ईदगाह इमाम व पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि शनिवार को शबाब मार्केट में नागरिकता बिल को लेकर एक जलसा था, इसमें नदवा कॉलेज के छात्रों को भड़काने का प्रयास किया गया था।
कॉलेज प्रशासन ने छात्रोंको समझाकर शांत कर दिया था। वहीं, प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अमरनाथ वर्मा के मुताबिक प्रदर्शन की खबर अफवाह थी। कुछ छात्र गेट से बाहर निकल आए थे, पुलिस ने उन्हें अंदर करा दिया।
देर रात आईजी (कानून-व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने कहा कि समूचे उत्तर प्रदेश में अब शांति है। गश्त की जा रही है और पुलिस सतर्क है।
कॉलेज प्रशासन ने छात्रोंको समझाकर शांत कर दिया था। वहीं, प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अमरनाथ वर्मा के मुताबिक प्रदर्शन की खबर अफवाह थी। कुछ छात्र गेट से बाहर निकल आए थे, पुलिस ने उन्हें अंदर करा दिया।
देर रात आईजी (कानून-व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने कहा कि समूचे उत्तर प्रदेश में अब शांति है। गश्त की जा रही है और पुलिस सतर्क है।