जिन्हे हम दिव्यांग कहते है वो सच में दिव्य अंग प्राप्त किये होते है-जेराल्ड जॉन


अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह संत फ्रांसिस कॉलेज में आयोजित
बाराबंकी लखनऊ ।जिन्हे हम दिव्यांग कहते है वो सच में दिव्य अंग प्राप्त किये होते है। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह संत फ्रांसिस कॉलेज में आयोजित । यह बात लखनऊ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष माननीय जेराल्ड जॉन मथायस ने कही । उन्होंने यह भी कहा दिव्यांग  सामान्य व्यक्ति से अधिक हौसला रखते है अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचने में जी जॉन लगा देते है ।  उदाहरण के तौर पर  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 12 वैज्ञानिक गुजरे है इसके अलावा संगीत गायन व अन्य क्षेत्रों में भी लोगो ने अपना स्थान दर्ज कराया है । डायोशन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ द्वारा हजरत गंज स्थित संत  फ्रांसिस कॉलेज में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2019 का आयोजन मुख्य अतिथि लखनऊ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष माननीय जेराल्ड जॉन मथायस ,विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र सोनकार एवं अन्य गणमान्य अथितियो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाई। माननीय अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया । दीप जलाकर कार्यक्रम का सुभारम्भ हुआ । कार्यक्रम की प्रस्तुति दिव्यांग बच्चो द्वारा की गई रंगारंग कार्यक्रम, गीत ,नाटक,नृत्य,कला के प्रदर्शन के अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिता भी हुई । जिसमे दिव्यांग बच्चो ने दौड़, मेढक दौड़,बोरा दौड़,गुब्बारा फोड़ना व रिले शामिल था । प्रस्तुति से बच्चो ने बड़ा आनंद प्राप्त किया किसी सामान्य बच्चो से काम नहीं नज़र आये । दौड़ में रपोषनी प्रथम,शिवानी द्वितीय ,साक्षी तृतीय ,बोरा दौड़ में अमन प्रथम,समेंद्र द्वितीय ,रामेन्द्र मिश्रा तृतीय , मेढक दौड़ में सत्यम तिवारी प्रथम, अंश द्वितीय ,नेहा तृतीय , गुब्बारा फोड़ने में अरविन्द प्रथम ,अक्षत द्वितीय,रोशन तृतीय कार्यक्रम में कई विद्यालयों के दिव्यांग बच्चो ने हिस्सा  लिया विजयी बच्चो को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।  कार्यक्रम का संचालन सीमा श्रीवास्तव ने किया ।इस मौके पर  डायोसन सोशल वर्क सोसाइटी के समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।