जनसंघ एवं भाजपा के वयोवृद्ध नेता पद्मानन्द मिश्र 92 वर्ष निवासी मालवीयनगर का आज निधन हो गया.

अंतिम संस्कार दारागंज घाट पर हुआ.उनके चार पुत्रों मे सबसे छोटे पुत्र मदन मोहन मिश्र ने मुखाग्नि दी.
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रवक्ता देवेन्द्र नाथ मिश्र के अनुसार डा.मुरली मनोहर जोशी ने उनके निधन पर दूरभाष से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनो को शक्ति देने की कामना ईश्वर से की.
पूर्व महामहिम राज्यपाल प.केशरी नाथ त्रिपाठी जी उनके शवयात्रा मे शामिल होकर घाट तक गए.अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से अपूरणीय छति हुई है.जनसंघ के जमाने से कदम से कदम मिलाकर चलने वाले पद्मानन्द जी आपात काल मे जेल मे बंद रहे और सदैव कार्यकर्ताओ को संबल प्रदान करने वाले कर्मठ योद्धा को हम लोगों ने खोया है.
श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालो मे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.काबीना मंत्री नन्द गोपाल गुप्त नन्दी.पूर्व मंत्री डा.नरेन्द्र कुमार सिंह गौर. प्रो.रीता बहुगुणा जोशी.केशरी देवी पटेल.विधायक नीलम करवरिया.ई.हर्षवर्धन बाजपेई.महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी.विभवनाथ भारतीय.राघवेंद्र प्रसाद मिश्र.नरेन्द्र देव पांडेय.रणजीत सिंह.शशि वार्ष्णेय.डा.एलएसओझा,अवधेश गुप्त.शैलतन्या श्रीवास्तव.अनामिका चौधरी.लल्लू लाल कुशवाहा.ओम प्रकाश द्विवेदी.अनीता सचान.पदुम जायसवाल.राजू पाठक.मनोज मिश्र.अनिल केसरवानी.हर्षित मिश्र.अरविंद सिंह.सुरेंद्र धवन.राजू पाठक.राजेश शर्मा.राजीव भारद्वाज.अमितराज वैद्य.आनन्द सोनकर.प्रवीण मालवीय.राजू सोनकर.नन्दलाल पटेल.चंद्रमा यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.