डॉ आराधना राज के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, श्रमदान, एवं जल संचयन

बाराबंकी, 26 दिसम्बर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक डॉ आराधना राज के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, श्रमदान, एवं जल संचयन पर जनपद के विभिन्न मण्डलों में चलाये जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत आज गुरुवार को बंकी ब्लॉक के पलिया मसूदपुर गांव में नेहरू युवती मंडल की सदस्यों के साथ संविधान दिवस पर गोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया एवं सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या द्वारा की गई, और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बी0 डी0 सी0 देशराज ने बताया कि सामाजिक स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए उपस्थित लोगों से अपील की। अंजनी कुमार राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिला मीडिया प्रभारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मनुष्य के सर्वागींण विकास के लिए स्वच्छता मुख्य आधार है, बिना स्वच्छता का उपयोग किए बिना मनुष्य शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं रह सकता है। नेहरू युवती मण्डल की सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केंद्र की साफ सफाई कर स्वच्छता की अलख जगाई।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सविता ने बेहद प्रभावशाली ढंग से किया और कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या, अध्यक्ष सविता, उपाध्यक्ष सोनम, गायत्री, कोषाध्यक्ष सरिता, प्रीती, अंकित, रामगोपाल, कुलदीप, लक्ष्मी,  साक्षी, रीतू, पूजा शर्मा, दीपू, अंजनी, शुचि, अतुल आदि दो दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image