आपसी संघर्ष के दौरान दो तेंदुओं ने एक युवक पर किया हमला, हालत गंभीर
बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में दो तेंदुओं ने संघर्ष के दौरान पास के खेत में शौच कर रहे एक युवक को ज़ख्मी कर दिया। युवक को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट अंतर्गत चहलवा ग्राम पंचायत के मजरा कैलाशनगर गांव निवासी युवक कल्लू पुत्र रंगीलाल मंगलवार सुबह करीब 6 बजे जंगल से सटे अपने ही खेत में शौच के लिए गया हुआ था।
शौच के दौरान ही उसने पास में दो तेंदुओं को आपस में लड़ता हुआ देखा तो वह सहम गया और वहां से भागने लगा तभी तेंदुओं ने उस पर हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े और हाका लगाते हुए तेंदुओं की तरफ भागे। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख तेंदुए जंगल की ओर भाग गए।
ग्रामीण जख्मी हालत में युवक को घर ले आए। मौके पर पहुंचे वन रक्षक अब्दुल सलाम ने युवक को एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। युवक के हाथ और पैरों में जख्म आए हैं।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image