विंडीज के खिलाफ खराब शुरूआत से उबरी अफगानिस्तान की टीम, 6 विकेट खोकर बनाए 173 रन
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कप्तान कीरोन पोलार्ड के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए अफगानिस्तान के दो शुरूआती विकेट मात्र जल्द झटक लिए। 11 रन के योग पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा, जब कोट्रोंल की बेहतरीन यार्कर पर बल्लेबाज हजरतउल्लाह बोल्ड हो गए।

इसके बाद होल्डर की गेंद पर टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज जावेद अहमदी पांच रन के निजी योग पर विकेटकीपर निकोलस पूरन द्वारा लपके गए।
सके बाद रहमत और इमाम अली ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को संभाला। इमाम 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए। इसी स्कोर पर नजीबुल्लाह खाता खोले बगैर रोस्टन चेज का शिकार बने।
खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तार ने 38 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। विंडीज की ओर से रोस्टन चेज, जेसन होल्डर ने दो-दो और शेल्डन कोट्रोल ने एक विकेट लिया।