वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ के नए पदाधिकारियों का फैसला आज ही हो जाएगा। इसके लिए सुबह 9 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच 23 बूथों पर मतदान शुरू हो गया है, जो कि दोपहर दो बजे तक चलेगा। दोपहर 1 बजे तक 45.65 फीसद मतदान हुआ और 2737 छात्र और 1371 छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अब 2.30 बजे से मतगणना शुरू होगी व पिछले साल की तुलना में 14 फीसदी कम वोट पड़े।
बताते चलें कि शाम 3.30 बजे से मतगणना शुरू होगी और बाद में विजयी पदाधिकारियों की घोषणा भी होनी है। चुनाव में इस बार 11 पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के लिए मानविकी संकाय परिसर के साथ ही मुख्य द्वार पर बैरीकेडिंग कराई गई है, वहीं सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही मतदान और मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। चुनाव अधिकारी प्रो. सभाजीत सिंह यादव ने बताया कि मतदाताओं की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन डिप्टी एसपी और 15 थानेदारों की निगरानी में भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात हैं। इसके साथ ही विद्यापीठ परिसर और आसपास के क्षेत्र में 250 दरोगा और सिपाही तैनात हैं और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है।
बताते चलें कि बुधवार की देर शाम एसपी सिटी ने फोर्स के साथ काशी विद्यापीठ परिसर और आसपास के क्षेत्र में रूट मार्च किया। इस संबंध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक विश्वविद्यालय परिसर में यदि कोई बाहरी छात्र मिला तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
बताते चलें कि बुधवार की देर शाम एसपी सिटी ने फोर्स के साथ काशी विद्यापीठ परिसर और आसपास के क्षेत्र में रूट मार्च किया। इस संबंध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक विश्वविद्यालय परिसर में यदि कोई बाहरी छात्र मिला तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।