थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पवार के घर पहुंचे भाजपा सांस

भाजपा ने शनिवार को ऐसा राजनीतिक उलटफेर किया जिसकी कानों-कान किसी को भनक तक नहीं लगी। तमाम राजनीतिक पंडितों सहित सभी को हैरान करते हुए भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने राज्य में सरकार बना ली। पूरे दिन चले सियासी ड्रामे के बाद शाम को कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर की।


याचिका में कहा गया है कि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले को रद्द किया जाए। तीनों दलों ने अदालत से इस याचिका पर तुरंत सुनवाई की अपील की। जिसपर आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे अदालत अपना फैसला देगी। इसी बीच भाजपा सांसद संजय काकडे शरद पवार के घर उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं। काकडे को एनसीपी अध्यक्ष का करीबी माना जाता है। उनके अलावा एनसीपी नेता जयंत पाटिल भी उनके आवास पर पहुंच गए हैं। 
सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट रविवार सुबह 11.30 बजे शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त याचिका पर सुनवाई करेगी। अपनी याचिका में इन तीनों दलों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाने के निर्णय को रद्द करने की मांग की है। साथ ही याचिका में जल्द से जल्द विधानसभा में बहुमत हासिल करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में राज्यपाल के फैसले को मनमाना और असंवैधानिक बताया गया है। साथ ही इसमें कहा गया हे कि उनके गठबंधन के पास 154 विधायकों का समर्थन है।
एक और विधायन ने दिए आने के संकेत: नवाब मलिक
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा, 'और एक गायब विधायक ने आने के संकेत दिए हैं।'
सुप्रिया सुले ने डाला नया व्हाट्सएप स्टेट्स
शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने नया व्हाट्सएप स्टेट्स डाला है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'लोगों की सेवा के लिए नई टीम बनाएंगे। हमारे पास बेस्ट रोल मॉडल है।'
राउत के ट्वीट पर एनसीपी के नवाब कहा- ये इश्क नहीं आसां...
शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र गठन पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण पर तंज कसते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा इसे 'एक्सीडेंटल शपथग्रहण !' बताया। राउत को इस ट्वीट के बाद एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि 'ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे , इक आग का दरिया है और डूब के जाना है । जिगर .'। 
राष्ट्रपति भवन पहुंचे कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्यपालों के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं।
दिग्विजय का ट्वीट- शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या हल हो गई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का कहना है कि महाराष्ट्र के उलटफेर की वजह से शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या हल हो गई है। सुप्रिया सुले को बधाई। ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'महाराष्ट्र के नए उप-मुख्यमंत्री दो आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। अजीत पवार का एनसीपी छोड़ भाजपा का पल्ला पकड़ने का कारण समझे? अमित शाह /मोदी के सबसे ताकतवर हथियार प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आईटी हैं। भाजपा पारस पत्थर है उसके छूने से भ्रष्ट भी ईमानदार हो जाता है।'
एनसीपी विधायक लापता
सियासी उलटफेर के बीच शनिवार को शाहपुर से एनसीपी विधायक दौलत दरोड़ा की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज हुई है। दौलत दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में सुबह हुई देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की शपथ ग्रहण में पहुंचे थे। उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है।
अजित पवार के साथ सिर्फ तीन विधायक
एनसीपी के जिन विधायकों ने अजित पवार को समर्थन दिया था उनमें तीन ही विधायक बचे हुए हैं। अजित पवार के साथ जो विधायक अभी हैं, उनमें दौलत दरोडा, नितिन पवार और अनिल पाटिल का नाम शामिल है।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image