टीजीटी के दो प्रश्नों को चुनौती, जवाब तलब
प्रयागराज। 2016 की 7316 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती (टीजीटी) परिणाम के बाद जारी उत्तर कुंजी में दो सवालों के जवाब गलत होने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जानकारी तलब की है। याचिका की सुनवाई छह दिसंबर को होगी ।
यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने दयानंद की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि उसने ऑनलाइन आपत्तियां दाखिल की हैं। पांच अक्तूबर 2019 को अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है। जिसके तहत सीरीज ए की बुकलेट में प्रश्न संख्या पांच एवं 80 के उत्तर सही नहीं है इसलिए नए सिरे से परिणाम घोषित किया जाना चाहिए ।