तहसीदारने 50 बीघा सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई
इटावा। ब्लॉक बसरेहर के तहत थाना चौबिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत परौली रामायन में गुरुवार को तहसीलदार सदर ने करीब 50 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। ग्रामीणों ने कब्जा मुक्त अभियान का विरोध तो किया लेकिन तीन थानों की पुलिस मौजूद होने से उनकी एक नहीं चली।
तहसीलदार एन राम ने बताया कि 15 नवंबर को नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश की टीम ने करीब 50 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया था। तब भी ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन पुलिस बल की वजह से कुछ न कर सके। बाद में टीम जाने के बाद ग्रामीणों ने दोबारा काफी जमीन पर फसल बोकर कब्जा कर लिया। इसे मुक्त कराने के लिए वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद कब्जा की हुई जमीन मुक्त कराई।
तहसीलदार ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीण जमीन पर लेट कर विरोध करने लगे और कई महिलाएं मिट्टी के ढेले फेंकने लगीं। तब थानाध्यक्ष चौबिया जीवाराम यादव ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। तब मामला बढ़ता देख बसरेहर व सैफई से भी पुलिस फोर्स को घटना स्थल पर बुलवा लिया गया। इसके बाद ग्रामीणों को खदेड़ दिया गया और पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया गया। करीब 50 बीघा सरकारी जमीन कृषि विभाग को हरा चारा पैदावार करने के लिए दी गई है। यह हरा चारा परौली रमाइन गोशाला में गोवशों के लिए जाएगा।