टायर फटने से पलटी बस, चार की मौत, 25 घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। करीब 25 लोग घायल हो गए।

हादसा तिर्वा कोतवाली के फगुहा भट्ठे के समीप हुआ। यूपीडा की टीम ने एंबुलेंस से यात्रियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। यहां इनका इलाज चल रहा है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
हादसे की जानकारी पर डीएम रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और एएसपी विनोद कुमार एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए। राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए।
जयपुर से बुधवार दोपहर रवाना हुई बस का रात करीब 11 बजे तिर्वा फगुहा भट्ठे के समीप टायर फट गया। चालक बस को जब तक नियंत्रित करता, वह डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यूपीडा की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। किसी तरह बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इससे पहले आगरा से लखनऊ जाने वाली लेन को बंद कर दिया गया। दोनों तरफ के वाहनों को एक ही लेन से सावधानी के साथ गुजारना शुरू किया गया।
मेडिकल कालेज पहुंचे घायलों में चार को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल करीब 25 का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी पर डीएम और एसपी भी एक्सप्रेस-वे पहुंच गए।
राहत कार्य के लिए पुलिस और यूपीडा की टीम को लगाकर काम शुरू कराया। दोनों अफसरों ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों से जानकारी ली।
हादसे के बाद यात्रियों का सामान तितर बितर हो गया। चुटहिल यात्री अपना सामान तलाशने में जुट गए। चालक का पता नहीं चल सका है। क्रेन की मदद से बस को हटाने का काम चल रहा है।

Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं