शिक्षकों की क्षमता संवर्द्धन से शिक्षण में आएगा सुधार
प्रयागराज। सीमैट में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्द्धन के लिए 'की रिसोर्स परसन' (केआरपी) एवं 'स्टेट रिसोर्स परसन'(एसआरपी) पर मंगलवार को सप्ताह भर के लिए प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस मौके पर निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ एवं राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) संजय सिन्हा विचार रखे। कहा, यह प्रशिक्षण हमारे प्रदेश के सभी पांच लाख 76 हजार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।
निदेशक सीमैट ने बताया कि कार्यशाला में निष्ठा कार्यक्रम के तहत हम 3695 केआरपी एवं एवं 739 एसआरपी प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। यह कार्यक्रम विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण प्रक्रिया पर बल देगा एवं सीखने के प्रतिफल को बढ़ाने के लिए नए आयाम स्थापित करेगा। निष्ठा कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के प्रो. एसवी शर्मा ने कहा कि सर्वप्रथम हमें अपने भीतर शिक्षक के गुण को विकसित करने की आवश्यकता है। एनसीईआरटी की प्रो. शशि प्रभा ने बताया कि निष्ठा का माड्यूल कुल 12 खंडों में विभाजित है, जो शिक्षकों को उन सभी आयामों से परिचित कराएगा, जो उनके शिक्षण हेतु अति आवश्यक है। इस मौके पर संयुक्त निदेशक एससीईआरटी अजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन प्रभात कुमार मिश्र ने किया। इस मौके पर डॉ. अमित खन्ना, डॉ. स्कंद शुक्ल, प्रवीण कुमार तिवारी, एनसीईआरटी नई दिल्ली से प्रो. अनीता नूना, डॉ. शरबरी बनर्जी, प्रो. रीतू शर्मा, डॉ. रमेश कुमार, प्रो. प्रावीन कुमार चौरसिया, डॉ. दीपमाला आदि मौजूद रहे।

Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image