सीसीटीवी फुटेज में दिखा एक अन्य हमलावर
खुल्दाबाद के अटाला में टीपू (24) नाम के अपराधी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम क्लू मिला है। इसमें एक अन्य हमलावर भी नजर आया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसके बारे में अस्पताल में भर्ती हमलावर ही कुछ बता सकता है। उसके ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है।
अटाला निवासी टीपू खुल्दाबाद थाने के टॉप 10 अपराधियों में से एक है। सोमवार शाम उस पर तब फायरिंग की गई थी जब वह पिता जफर के अटाला इस्लाम पार्क में स्थित प्रिंटिंग प्रेस में बैठा था। वारदात को तीन बदमाशें ने अंजाम दिया जिसमें से मुमताज निवासी मुगलसराय भागते वक्त पकड़ लिया गया था। स्थानीय लोगों की ओर से बेतहाशा पिटाई किए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था जहां उसका इलाज मंगलवार को भी चलता रहा। उधर हमलावरों की तलाश में जुटी खुल्दाबाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिला है। दरसअल एक कैमरे की फुटेज में पकड़े गए बदमाश के अलावा एक अन्य हमलावर की भी तस्वीर कैद हो गई। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस का कहना है कि कई लोगों को फुटेज दिखाई गई। हालांकि हमलावर की शिनाख्त नहीं हो सकी। ऐसे में इस बात की भी आशंका है कि वह भी बाहर का हो। फिलहाल उसके बारे में जानकारी अस्पताल में भर्ती मुमताज ही दे सकता है जिसके ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है। नामजद आरोपियों की तलाश में भी दबिश दी जा रही है।
घरवाले भी पहुंचे वाराणसी से
उधर कॉल्विन अस्पताल में भर्ती हमलावर मुमताज के घरवाले मंगलवार कोशहर पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मुमताज अपने बड़े भाई संग मिलकर निकिल पेंटिंग का काम करता है। सोमवार सुबह वह किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था। साथ ही कहा था कि शाम को लौट आएगा। अब वह प्रयागराज में कैसे पहुंचा, इस बारे में उन्हें कुछ नहीं मालूम। पुलिस का कहना है कि उसकी हालत में सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी उसकी हालत ऐसी नहीं कि पूछताछ की जा सके।