प्रयागराज। सावित्री देवी क्रिकेट क्लब ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर बिल टेक एसोसिएट्स अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्ण अंक अर्जित किये।
शुक्रवार को सीएवी इंटर कालेज मैदान पर किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन (सौरभ सिंह 33 रन, बॉबी सेन 3, दर्शन पटेल व अमित कुमार 2-2 विकेट) बनाया।
जवाब में सावित्री देवी क्रिकेट क्लब ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 145 रन (बॉबी सेन 80 रन नाबाद, मानस शुक्ला 31 रन नाबाद, अंकित पांडेय हर्ष शर्मा व आलोक कनोजिया 1-1 विकेट) बना लिया। बॉबी सेन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सावित्री देवी की पहली जीत