राष्ट्रपति के आगमन के लिए वृंदावन में अभेद्य सुरक्षा, बांकेबिहारी मंदिर पर दिखा ये नजारा
वृंदावन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने से पहले सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन पहुंचेंगे। अक्षय पात्र के मुख्य गेट पर पुलिस फोर्स एवं गाड़ियों का काफिला हेलीपैड पर मुख्यमंत्री को लेने के लिए तैयार है
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। वहीं रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल और अक्षय पात्र पर भी बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है। बांकेबिहारी मंदिर में गेट नंबर एक पर दर्शन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के  रास्ते में सफेद चांदनी तैनात 

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वृंदावन में रामकृष्ण मिशन की कैंसर यूनिट का शुभारंभ करेंगे। मंदिर बांकेबिहारी में दर्शन कर ब्रज के नन्हें-मुन्ने बच्चों को अक्षयपात्र में भोजन भी खिलाएंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पहली बार बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन में आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामकृष्ण मिशन में नवस्थापित कैंसर यूनिट ब्रजवासियों को  समर्पित करेंगे। कैंसर यूनिट के शुभारंभ के बाद राष्ट्रपति बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। य
हां से निकुंजवन पहुंचकर संत विजय कोशल महाराज के साथ एकांत कुटिया में आध्यात्मक चर्चा करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति अक्षयपात्र में बनी विशाल किचिन का अवलोकन करेंगे और ब्रज के नन्हें-मुन्ने बच्चों को भोजन कराएंगे।
तदोपरांत खुद भोजन भी करेंगे। इस तरह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार घंटे तक बांकेबिहारी की नगरी में रहने के बाद दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।



Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image