पंजाब मेल के पहियों से आई आवाज से दहशत में आए यात्री
मुरादाबाद/बरेली। रसुइया रेलवे स्टेशन से गुजरी अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से खटखट की आवाज निकली तो यात्रियों में दहशत फैल गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर ट्रेन को अगले स्टेशन पर रुकवा लिया गया। इसके बाद कोच की जांच की गई तो कोई खराबी नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी गई।
अमृतसर से हावड़ा पंजाब मेल सुबह पौने आठ बजे रसुइया स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन के कोच एस-9 से खटखट की तेज आवाज होती हुई गुजरी तो स्टेशन मास्टर इसकी जानकारी तुरंत रेलवे कंट्रोल मुरादाबाद और पीतांबरपुर स्टेशन को दी। इसके बाद ट्रेन अगले स्टेशन पर रुकवा ली गई। इस ट्रेन के रुकने से अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। सूचना मिलने पर कैरिज एंड वैगन शाखा की टीम मौके पर पहुंची और कोच चेक किया। लेकिन टीम को कोच में कोई खराबी नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी।