पंजाब की राजधानी नहीं बता सके राज्यपाल से सम्मानित गुरुजी, निलंबित
पंजाब की राजधानी नहीं बता पाने पर राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक को डीएम ने निलंबित कर दिया। अजगरा के परिषदीय विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था की बदहाली सामने आने पर यहां के स्टाफ को हटाने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान गंदगी व अव्यवस्था देख प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार झेलनी पड़ी। अनुपस्थित आधा दर्जन कर्मचारियाें के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए चिकित्सक से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बुधवार को लक्ष्मणपुर विकास खंड के अंतर्गत सरकारी दफ्तराें व परिषदीय विद्यालयों को औचक निरीक्षण किया। डीएम सबसे पहले लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां गंदगी का अंबार देख प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रजनीश प्रियदर्शी को जमकर फटकार लगाते हुए अस्पताल की दशा सुधारने के लिए सप्ताह भर का समय दिया।
अस्पताल कर्मी संदीप पाठक, देवेंद्र कुमार व अवधेश के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है। डॉ. सुरेश कुमार व एएनएम रेखा मिश्रा के बगैर छुट्टी गायब रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके पश्चात डीएम मार्कण्डेय शाही पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां छात्राें से पूछे गए सवाल का जवाब नहीं मिलने पर डीएम ने शिक्षकाें की क्लास लगा दी।
डीएम ने प्रधानाध्यापक जय प्रकाश से पंजाब की राजधानी पूछी तो वह सही जवाब नहीं दे सके। गुड आफ्टर नून की स्पेलिंग पूछने पर भी प्रधानाध्यापक बगलें झांकने लगे। जिस पर डीएम ने उन्हे निलंबित करने का फरमान सुना दिया। बता दें कि जय प्रकाश को वर्ष 2017-18 में राज्यपाल की ओर से शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
स्कूल में तैनात दूसरे शिक्षक रामदीन से जिलाधिकारी ने 17 का पहाड़ा पूछा तो वह नहीं बता सके। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। यहां छात्र संख्या 106 पंजीकृत थी, लेकिन विद्यालय में मात्र 20 छात्र उपस्थित मिले। इसी क्रम में डीएम स्थानीय ब्लाक के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां निर्माणाधीन आवास की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अवर अभियंता को फटकार लगाई।
ग्रांट रजिस्टर व बैंक पासबुक में दो लाख का अंतर पाए जाने पर डीएम ने बीडीओ से अंतर स्पष्ट करने की रिपोर्ट तलब की है। मनरेगा में भुगतान की अनियमितता पर पर ब्लाक के लेखाकार श्रीनाथ प्रजापति को निलंबित कर दिया गया। उपस्थित पंजिका के निरीक्षण में ब्लाक कर्मी बृजेश तिवारी, शुभम तिवारी, कुलदीप तिवारी के अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस दी गई।
डीएम ने अजगरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो शिक्षण व्यवस्था की कलई खुल गई। मात्र 44 छात्र संख्या पर छह शिक्षिकाआें के तैनात होने की जानकारी पर यहां के स्टाफ को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश डीएम ने बीएसए को दिया है। डीएम के निरीक्षण के दौरान इलाके में हड़कंप मचा रहा।