पैपॉन के सुरों के मोह में डूबे युवा देर रात तक झूमते रहे

आईआईटी बीएचयू के तकनीकी ग्राउंड में चार दिवसीय डेस्टिनेशन नार्थ ईस्ट के अंतिम दिन की शाम बालीवुड गायक पैपॉन के नाम रही। शाम करीब साढ़े सात बजे पैपॉन ने जब मंच संभाला तो ठंडा पड़ चुका युवाओं का उत्साह  उसकी सुमधुर आवाज से एक बार फिर चहक उठा। अपने परंपरागत गानों के साथ ही उन्होंने असमिया भाषा के कई लोकगीतों को मंच पर गुनगुनाया। इस दौरान हर एक प्रस्तुति पर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उसका स्वागत किया। इस बीच आईआईटी बीएचयू के छात्र-छात्राओं के साथ ही बनारसी युवा उनकी आवाज से आवाज मिलाते नजर आए। पैपॉन ने इस दौरान मोह मोह के धागे, तेरी उंगलियों से जाग के। तू जो मिला, सुन ले री गीतों पर सभी को झूमा दिया। 



इसके पहले पूर्वी भारत के आठ राज्यों की मिट्टी में रची-बसी कला व संस्कृ ति की इंद्रधनुषी छटा चार दिनों तक काशी में छाई रही। पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों द्वारा पेश नृत्य व संगीत ने काशी वासियों को अभिभूत कर दिया। मेले में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के शिल्पकारों, कलाकारों, चित्रकारों ने कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, संगीत को यहां आने वाले लोगों से रूबरू कराया। खुले मैदान में सजे मंच पर कहीं चित्रकार अपनी चित्रकला का प्रदर्शन कर रहे थे तो कहीं नर्तक लोक नृत्यों की प्रस्तुत दे रहे थे। शिल्पकार भी अपनी कला को मूर्त रूप देने में पीछे नहीं थे।

पूर्वोत्तर भारत विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा


आईआईटी बीएचयू में चार दिवसीय डेस्टीनेशन नार्थ ईस्ट के समापन समारोह में कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत विकास के पथ पर तेजी से बढ़ता जा रहा है। आर्थिक विकास के साथ ही यातायात और कौशल विकास के क्षेत्र में भी काम हो रहे हैं। युवाओं को कौशल विकास की तकनीक से रूबरू कराए जाने के लिए कौशल विकास केंद्र खोले जाने के साथ ही कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
आईआईटी के तकनीकी ग्राउंड में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही भारतीयों का सपना पूरा होगा और वह थाइलैंड से आगे तक की यात्रा सड़क मार्ग से कर सकेंगे। अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों की तस्वीर बदलने की कवायद चल रही है। इसमें बहुत जल्द ही गुवाहाटी में कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा। इस दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, मणिपुर सरकार के मंत्री जयंत कुमार सिंह, के चेलाई, प्रशांत, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार, आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image