नगर निगम सदन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नागरिक अभिनंदन समारोह में पार्षद क्रम से बैठेंगे। सदन पटल के सामने सबसे आगे पदेन सदस्य बैठेंगे। कुछ पदेन सदस्यों, पार्षदों के जबरन अपनी बात रखने की कोशिश करने या विरोध की आशंका के मद्देनजर सदन में सभी पार्षदों और पदेन सदस्यों की मेजों से माइक हटवा दिए गए हैं।
सदन में राष्ट्रपति के करीबी रहे मुन्ना बाबू कपड़े वाले, मधुसूदन गोयल, अशोक जौहरी सहित कई अन्य लोगों को साइड में बैठने का मौका मिलेगा। ऐसे लोगों की सूची बना ली गई है। सदन की दर्शक दीर्घा से 10 पार्षद पति, पूर्व पार्षद पीएन राय, अरुण कुमार वाजपेयी, अरुण पाल, आरती दीक्षित आदि कार्यक्रम देख सकेंगे।
सदन में राष्ट्रपति के करीबी रहे मुन्ना बाबू कपड़े वाले, मधुसूदन गोयल, अशोक जौहरी सहित कई अन्य लोगों को साइड में बैठने का मौका मिलेगा। ऐसे लोगों की सूची बना ली गई है। सदन की दर्शक दीर्घा से 10 पार्षद पति, पूर्व पार्षद पीएन राय, अरुण कुमार वाजपेयी, अरुण पाल, आरती दीक्षित आदि कार्यक्रम देख सकेंगे।
गुरुवार को सदन में सभी पार्षदों की वार्डवार नेमप्लेटें मेजों में लगा दी गईं। पदेन सदस्यों के बाद सबसे आगे की लाइन में वार्ड नंबर-1, 2, 3, 4, 5... के पार्षद बैठेंगे। इसी नंबर से तीसरी, चौथी लाइन होते हुए अंतिम लाइन में लगी मेजों में वार्ड नंबर - 98 से 110 तक की नेमप्लेट लगाई गई हैं।
भाजपा के कुछ पार्षदों ने गुरुवार को महापौर से सदन में पार्टीवार आगे से पीछे तक पार्षदों को बैठाने का आग्रह किया, जिसे महापौर ने ठुकरा दिया। कहा कि 109 पार्षद अपने - अपने वार्ड के नंबर के हिसाब से आगे से पीछे तक बैठेंगे। एक अन्य पार्षद संदीप कुमार ने इस्तीफा दे दिया था। महापौर ने बताया कि संदीप का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था, पर उस वार्ड में दोबारा चुनाव नहीं हुआ है। इसलिए वह वार्ड खाली है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को नगर निगम सदन सहित पूरा मुख्यालय, गेट, पार्क सजने लगा। नगर निगम तीन लाख रुपये से देशी-विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है। यह कार्य शुक्रवार को पूरा हो जाएगा। आधी सजावट होते ही वहां पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने जांच-पड़ताल की।
भाजपा के कुछ पार्षदों ने गुरुवार को महापौर से सदन में पार्टीवार आगे से पीछे तक पार्षदों को बैठाने का आग्रह किया, जिसे महापौर ने ठुकरा दिया। कहा कि 109 पार्षद अपने - अपने वार्ड के नंबर के हिसाब से आगे से पीछे तक बैठेंगे। एक अन्य पार्षद संदीप कुमार ने इस्तीफा दे दिया था। महापौर ने बताया कि संदीप का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था, पर उस वार्ड में दोबारा चुनाव नहीं हुआ है। इसलिए वह वार्ड खाली है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को नगर निगम सदन सहित पूरा मुख्यालय, गेट, पार्क सजने लगा। नगर निगम तीन लाख रुपये से देशी-विदेशी फूलों से सजाया जा रहा है। यह कार्य शुक्रवार को पूरा हो जाएगा। आधी सजावट होते ही वहां पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने जांच-पड़ताल की।
नगर निगम सदन में 30 नवंबर को राष्ट्रपति का नागरिक अभिनंदन होना है। इसके मद्देनजर नगर निगम मुख्यालय में रंग-रोगन से लेकर फर्श तक चमकाने के बाद फूल, पत्तों के सजावट शुरू हो गई। लिलि, आर्किड, इंपोर्टेड ग्लैड, जर्वरा, विभिन्न रंगों के गुलाब आदि के फूलों से सदन, बरामदे, मुख्यालय का मेजर सलमान द्वार, मुख्यालय के सामने स्थित पार्क की बाउंड्री सजाई जा रही है।
बीएसएनएल ने की इंटरनेट, ब्राडबैंड, वाईफाई व्यवस्था
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को बीएसएनएल ने नगर निगम मुख्यालय स्थित महिला पार्षद कक्ष के दूसरे कमरे में कंट्रोल रूम बनाया है। बीएसएनएल के अवर दूरसंचार अधिकारी प्रेमबाबू त्रिवेदी ने बताया कि दो ब्राडबैंड, एक वाईफाई ब्राडबैंड, दो हॉट लाइन, फैक्स लाइन, इंटरनेट फाइवर वाईफाई, एक इंटरनेट कॉपर वाईफाई सिस्टम लगा दिया है। इस सिस्टम की जांच भी कर ली गई है।
बीएसएनएल ने की इंटरनेट, ब्राडबैंड, वाईफाई व्यवस्था
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को बीएसएनएल ने नगर निगम मुख्यालय स्थित महिला पार्षद कक्ष के दूसरे कमरे में कंट्रोल रूम बनाया है। बीएसएनएल के अवर दूरसंचार अधिकारी प्रेमबाबू त्रिवेदी ने बताया कि दो ब्राडबैंड, एक वाईफाई ब्राडबैंड, दो हॉट लाइन, फैक्स लाइन, इंटरनेट फाइवर वाईफाई, एक इंटरनेट कॉपर वाईफाई सिस्टम लगा दिया है। इस सिस्टम की जांच भी कर ली गई है।