नींद में चिल्लाते दरोगा जी, जरा-जरा सी बात पर पत्नी झगड़ते
लंबी ड्यूटी। काम का प्रेशर। वाकई पुलिस वालों की सेहत बिगड़ रही है। चिड़चिड़े होते जा रहे हैं वर्दी वाले। थानों में तो इनका व्यवहार उग्र हो ही रहा है घर पर भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। करीब 300 पुलिस वाले इस समय मनोचिकित्सक के संपर्क में हैं। मेडिकल कालेज के काउंसलिंग सेंटर में इनका इलाज चल रहा है। परिवार वालों का कहना है कि जरा सी बात पर झगड़ने लगते हैं। रात को नींद में अचानक चिल्लाने लगते हैं। हमने जब कुछ ऐसे ही पुलिस कर्मियों के परिवार वालों से बात की तो पता चला कि कई तो रात को सभी से सो भी नहीं पा रहे हैं। चिकित्सक इन्हें तनाव से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। परिवार वालों के साथ रहने को कह रहे हैं।


केस नंबर 1


महानगर के एक थाने में तैनात दरोगा की पत्नी ने मनोचिकित्सक को बताया कि वह रात मेें नींद के दौरान बड़बड़ाते हैं। उनकी डाइट भी कम हो गई है। नींद भी कम आती है। अचानक नींद में चिल्लाने लगते हैं।

केस नंबर 2


एक दरोगा की पत्नी ने बताया कि रात को अचानक सोते समय थाने की किसी बात को लेकर बड़बड़ाने लगते हैं। जरा सी बात पर गुस्सा हो जाते हैं। कई बार ऐसा हुआ कि खाने की थाली तक फेंक दी थी।


Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image