मुरादाबाद: जीएम टीपी सिंह ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, गहराई से लिया व्यवस्था का जायजा
उत्तर रेलवे के जीएम टीपी सिंह गुरुवार सुबह 8:30 बजे निरीक्षण के लिए स्पेशल ट्रेन से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हेल्थ चेक अप कैंप को देखा। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इसके बाद टीपी सिंह रनिंग रूम में पहुंचे और यहां स्टाफों के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एक-एक बिंदु पर गहराई से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को उन्होंने अपनी रिपोर्ट में दर्ज किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल मुख्यालय से आए इंजीनियरों की टीम भी मौजूद रही। 
बता दें कि जीएम के दौरे को लेकर अधिकारी कई दिन पहले से तैयारियों में जुटे हुए थे। बताया गया कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने के बाद जीएम मुरादाबाद से लेकर बरेली तक विंडो निरीक्षण करेंगे। बरेली से चंदौसी होते हुए वो शाम को फिर मुरादाबाद पहुंचेंगे। चंदौसी से मुरादाबाद तक  105 किलोमीटर स्पीड ट्रायल भी करेंगे।