बरेली/बहेड़ी। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने बहेड़ी में नारकोटिक्स दवाओं को अवैध कारोबार पकड़ा है। बिना लाइसेंस दवाएं बेंचने वाले मेडिकल हाल की बिक्री बंद कर नोटिस जारी किया गया है।
एक गोपनीय सूचना मिलने पर सहायक आयुक्त (औषधि) संजय कुमार ने बुधवार सुबह एक टीम गठित कर बहेड़ी रवाना की। टीम शोभित मेडिकल हाल पहुंची, वहां पर नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री और स्टाक मिला। यह दवाएं दर्द निवारण के काम आती हैं, लेकिन नशा करने वालों की पसंद है। ज्यादातर नशेड़ी इसे खरीदते हैं क्योंकि कैप्सूल सस्ता होता है। एफएसडीए अधिकारी विवेक कुमार, उर्मिला वर्मा और बदायूं से आए नवनीत कुमार ने मेडिकल का स्टाक चेक किया। नारकोटिक्स दवाओं का मेडिकल हाल संचालक से लाइसेंस मांगा तो वह बहाने करने लगा कि कंप्यूटर नहीं चल पा रहा है।। इससे अवैध कारोबार की पुष्टि हो गई। टीम ने तुरंत मेडिकल पर दवाओं की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी। इसके साथ ही विभाग ने संचालक का नोटिस जारी सप्ताह भर में जवाब देने को कहा है। मेडिकल हाल से बरामद नारकोटिक्स दवाओं का परीक्षण लैब में कराया जाएगा। इसके बाद कानूनी कार्रवाई होगी।
एक गोपनीय सूचना मिलने पर सहायक आयुक्त (औषधि) संजय कुमार ने बुधवार सुबह एक टीम गठित कर बहेड़ी रवाना की। टीम शोभित मेडिकल हाल पहुंची, वहां पर नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री और स्टाक मिला। यह दवाएं दर्द निवारण के काम आती हैं, लेकिन नशा करने वालों की पसंद है। ज्यादातर नशेड़ी इसे खरीदते हैं क्योंकि कैप्सूल सस्ता होता है। एफएसडीए अधिकारी विवेक कुमार, उर्मिला वर्मा और बदायूं से आए नवनीत कुमार ने मेडिकल का स्टाक चेक किया। नारकोटिक्स दवाओं का मेडिकल हाल संचालक से लाइसेंस मांगा तो वह बहाने करने लगा कि कंप्यूटर नहीं चल पा रहा है।। इससे अवैध कारोबार की पुष्टि हो गई। टीम ने तुरंत मेडिकल पर दवाओं की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी। इसके साथ ही विभाग ने संचालक का नोटिस जारी सप्ताह भर में जवाब देने को कहा है। मेडिकल हाल से बरामद नारकोटिक्स दवाओं का परीक्षण लैब में कराया जाएगा। इसके बाद कानूनी कार्रवाई होगी।