मजिस्ट्रेटों और सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा
अयोध्या। फैजाबाद व अयोध्या शहरों की परिधि पर होने वाली 14 कोसी परिक्रमा के लिए प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है। सोमवार शाम से ही मजिस्ट्रेटों और सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाल लिया। पूरे परिक्रमा क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में मजिस्ट्रेटों के साथ एएसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ आरएएफ, पीएसी व पुलिस व होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है।
सोमवार शाम पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजय गुप्ता की मौजूदगी में मौजूद सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सभी को ड्यूटी कार्ड सौंपकर रवाना किया गया। पूरे परिक्रमा क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। पहले जोन में दो सेक्टर व दो स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए हैं। दूसरे जोन में जोनल मजिस्ट्रेट के साथ दो सेक्टर मजिस्ट्रेट और दो आरक्षित मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
तृतीय जोन में जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक सेक्टर व चार स्टैटिक और दो आरक्षित मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। चतुर्थ जोन में जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक सेक्टर, दो सब सेक्टर और 18 स्टैटिक और दो आरक्षित मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। पंचम जोन में जोनल के साथ दो सेक्टर और एक सेक्टर दो स्टैटिक और दो आरक्षित मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
वहीं, प्रत्येक जोन में एक एएसपी व दो डीएसपी की तैनाती की गई है। ये सभी अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में तैनात पुलिस व प्रशासन के कर्मियों की मॉनीटिरिंग करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी जोन में 9 एएसपी, 15 डिप्टी एसपी, 30 निरीक्षक, 250 उपनिरीक्षक, 700 सिपाही समेत 8 कंपनी पीएसी व 5 कंपनी आरएएफ विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए है।
इन सभी ने सोमवार रात से निर्धारित स्थानों पर मोर्चा संभाल लिया है। वहीं, शाम 6:30 बजे रामकथा संग्रहालय में आयुक्त मनोज मिश्र, डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी की मौजूदगी में सभी जोनल प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कर्मियों के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें जोनल व सेक्टर प्रभारी: आईजी
अयोध्या। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजय गुप्ता ने चौदह ोसी, पंचकोसी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने हेतु ड्यूटी पर लगाए गए समस्त जोनल व सेक्टर प्रभारियों को पुलिस लाइन में ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर प्रभारी आपस में व अपने अधीन लगाए गए समस्त कर्मियों से समन्वय बनाकर कार्य करें।
उन्होंने लोकल थाना प्रभारियों को अपने संबंधित क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग के व एलआईयू को पूरे परिक्रमा मार्ग व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रोकने वाले स्थलों को चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित रखें कि श्रद्धालु निश्चित स्थल पर ही रुकें व विश्राम करें। गाड़ियां निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क, संपूर्ण परिक्रमा मार्ग क्लीयर हो। कहा कि संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
अयोध्या फैसले को लेकर न होने पाए नारेबाजी
आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अयोध्या विवाद के निर्णय के लेकर आने वाले फैसले को लेकर किसी तरह की नारेबाजी न होने पाए। कहा कि कोई भी व्यक्ति या वस्तु संदिग्ध लगे तो उसे चेक जरूर करें, आवश्यकता पड़ने पर व्यक्ति से पूछताछ करें। कहा कि सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिक्रमा मार्ग व प्रमुख स्थलों व मंदिरों पर नजर रखी जाएगी। सभी अधिकारी अपने पास अपना आईडी कार्ड अवश्य रखें।
समस्या आने पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचित करें
एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि सभी जोल व सेक्टर प्रभारी अपने टीम के साथ ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचे। सेक्टर व जोनल प्रभारी संवेदनशील स्थलों पर विशेष ध्यान दें, टप्पेबाजों, अंधविश्वास फैलाने वाले, चेन स्नेचिंग व छेड़ छाड़ करने वालों पर निगाह रखें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस कंट्रोल रूम पर मोबाइल नंबर 9454404745 पर सूचना दें।
नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में खुला कंट्रोल रूम
सर्वोच्च न्यायालय में अयोध्या विवाद पर संभावित निर्णय को देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है। किसी भी समस्या के लिए 05278-223753 पर सूचना दें। एडीएम सिटी वैभव शर्मा ने बताया कि इसमें शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है, प्रभारी अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्रीराम तेज होंगे।