मझोला थाने के पास पलटी विधायक की कार
 

मुरादाबाद। मझोला थाने के सामने बुधवार सुबह साढ़े दस बजे सामने से आ रही कार ने विधायक की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे विधायक की गाड़ी पलट गई। हादसे के समय कार में भाजपा विधायक राजेश कुमार चुन्नू, उनका चालक, गनर और पीए मौजूद थे। दुर्घटना की जानकारी होते ही थाने से पुलिस कर्मी दौड़े और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकला गया। इस मामले में चालक की तहरीर पर दूसरी कार के चालक पर जानलेवा हमले और संपत्ति नुकसान पहुंचने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कांठ विधान सभा से भाजपा विधायक राजेश कुमार चुन्नू के चालक पुष्पेंद्र सिंह निवासी निधि गांव थाना छजलैट की तहरीर पर दूसरी कार के चालक के खिलाफ जानलेवा हमला और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। चालक ने अपनी तहरीर में बताया कि वह विधायक राजेश कुमार चुन्नू को कार से मौढ़ा तैय्या गांव में पानी की टंकी उद्घाटन के लिए लेकर जा रहा था। कार में विधायक के अलावा पीए उदित शर्मा, गनर भूदेव सिंह और चालक पुष्पेंद्र मौजूद थे। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे इनकी गाड़ी मझोला थाने के पास गुरुद्वारा के पास पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने जान से मारने की नियत से विधायक की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार ने दो पलटी खाईं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ गई। कुछ ही देर में थाने से इंस्पेक्टर रूपेंद्र गौड़ समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए। उन्होंने कार में फंसे विधायक समेत सभी चार लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में सभी मामूली रूप से घायल हो गए। जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। उधर पुलिस ने दूसरी कार के चालक बुद्धपाल को हिरासत में ले लिया। वह बरेली का रहने वाला है। हादसे के समय वह दिल्ली से मुरादाबाद के लिए सवारियां लेकर आ रहा था। पुलिस ने उसकी कार भी कब्जे में ले ली है। एएसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ की जा रही है।