महाराष्ट्र के सियासी इतिहास में नया अध्याय, पहली बार शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस एक साथ
राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। सरकार बनाने के लिए दो अलग-अलग विचारधारा की पार्टी भी हाथ मिला सकती हैं। कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता। यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अड़े दो दोस्त आमने-सामने आ खड़े हुए और विवाद इतना बढ़ा कि भाजपा-शिवसेना की 30 साल पुरानी दोस्ती टूट गई। 
पुराने दोस्तों ने जैसे ही एक-दूसरे से मुंह मोड़ा, राज्य के राजनीतिक गठबंधन के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने का रास्ता साफ हो गया। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने पहली बार गठबंधन करने का फैसला कर लिया। शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी की राहें शुरुआत से ही जुदा रहीं। शिवसेना ने जहां हिंदुत्व पर बात की, वहीं एनसीपी ने अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस की तरह ही सेक्युलरिज्म को तवज्जो दी। 
मगर 2019 में हमें एक ऐसा नया मोड़ देखने को मिला, जिसकी कुछ समय पहले तक किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। एक तरह से धुर विरोधी दलों ने मिलकर सरकार बनाने का फैसला कर लिया। यह पहला मौका है जब एनसीपी, कांग्रेस ने शिवसेना से किसी भी तरह का गठबंधन किया है। कांग्रेस-एनसीपी ने महाराष्ट्र चुनाव मिलकर ही लड़ा था। 
शरद पवार ने 1999 में कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी का गठन किया था। जबकि शिवसेना की स्थापना बाल ठाकरे ने 1966 में की। मगर कभी भी इनकी राहें एक सी नहीं रही। शरद पवार जब कांग्रेस में थे तब भी और एनसीपी के गठन के बाद भी। 
एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में 2003 से 2014 तक सरकार चलाई जबकि भाजपा-शिवेसना ने 1995 में पहली बार गठबंधन कर सरकार बनाई। इस दौरान शिवसेना का मुख्यमंत्री बना। 2014 में भी ना-नुकुर के दोनों ने मिलकर सरकार बनाई।
2019 में दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और स्पष्ट बहुमत हासिल किया। सीएम पद को लेकर दोनों दलों में तकरार इस कदर बढ़ी कि शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला कर फिर से साबित कर दिया कि राजनीति में कोई स्थाई दुश्मन नहीं होता। 

Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
चारबाग की सेकेंड एंट्री पर बनेगा भव्य आरक्षण केंद्र, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं