महाराष्ट्र का दंगल: भाजपा को शिवसेना की दो टूक, कोई प्रस्ताव न आएगा, न जाएगा
महाराष्ट्र में सियासी समीकरण में उलटफेर हो सकता है। भाजपा से खींचतान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि आज ही शरद पवार प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना, एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है वहीं कांग्रेस बाहर से समर्थन कर सकती हैं। भाजपा अपनी सहयोगी शिवसेना को किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री का पद नहीं देगी। पार्टी शिवसेना को अधिक से अधिक डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल में 40 फीसदी हिस्सेदारी देने पर ही सहमत होगी।