कॉलेज गेट पर छात्र को तमंचे की बट से पीटा
प्रयागराज। जार्जटाउन स्थित सीएमपी डिग्री कॉलेज गेट पर बीए के छात्र शिवम सिंह को तमंचे की बट से पीटा गया। अचानक हुए हमले में वह संभल नहीं सका और वहीं बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद हमलावर भाग निकले। उसकी तहरीर पर जार्जटाउन थाने में चार युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मूल रूप से जौनपुर के सिकरारा खाना पट्टी निवासी शिवम पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह छोटा बघाड़ा में किराये का कमरा लेकर रहता है। वह सीएमपी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसका आरोप है कि रोज की तरह बृहस्पतिवार को कक्षाएं खत्म होने के बाद दोपहर देा बजे के करीब वह गेट नंबर दो से कॉलेज के बाहर निकल रहा था। उसी समय असलहे से लैस होकर आए विकास सिंह निवासी कोरांव, अंकित सिंह झूँसी ,उज्जवल सिंह निवासी प्रतापगढ़ व शुभम सिंह ने उस पर कट्टे की बट से हमला बोल दिया।
वार करते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। अचानक हुए हमले में वह संभल नहीं सका और वहीं बेहोश होकर गिर गया। कुछ साथी छात्र उसे करीब स्थित अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया गया। इसके बाद भुक्तभोगी छात्र ने जार्जटाउन थाने में तहरीर दी। जिसमें बताया कि आरोपी विकास इविवि के सर सुन्दर लाल छात्रावास का अन्त:वासी जबकि शुभम बीएएलएलबी का छात्र है। पुलिस का कहना है कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। वैसे बता दें कि जिस जगह यह घटना हुई वह जार्जटाउन थाने से बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर है। हालांकि चौकी पुलिस की लापरवाही के चलते अक्सर इस मार्ग पर आपराधिक घटनाएं होती हैं।

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image