कोचिंग जा रही डीएम के स्टेनो की बेटी समेत दो छात्राओं के ऊपर युवक ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ
औरैया में सत्ती तालाब के पास मंगलवार की शाम कोचिंग जा रही डीएम के स्टेनो की बेटी व उसकी सहेली के ऊपर बाइक सवार युवक ने घातक केमिकल फेंक दिया। चेहरे पर केमिकल पड़ने से डीएम के स्टेनो की बेटी की स्थिति गंभीर है। झुलसी अवस्था में उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उसकी सहेली के पैर पर केमिकल के कुछ छीटें पड़े, जिससे बड़े इलाज की नौबत नहीं आई। मोहल्ला बनारसीदास निवासी डीएम के स्टेनो राजकुमार की पुत्री प्रतिष्ठा (14) नवीं कक्षा की छात्रा है। नवीं क्लास में ही साथ पढ़ने वाली सहेली शोभांशा के साथ वह मंगलवार की शाम मोहल्ला तिलक नगर में स्थित कोचिंग जा रहीं थी।
सत्ती तालाब के पास से गुजरते वक्त एक बाइक सवार युवक ने उनके ऊपर केमिकल फेंक दिया। चेहरे पर केमिकल पड़ने से जलन महसूस कर वह छटपटाने लगी। साथ मौजूद शोभांशा के पांव पर ही कुछ छीटें पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने प्रतिष्ठा को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। लोगों के जुटने से पहले हमलावर युवक बाइक छोड़ भाग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रतिष्ठा के घर वालों और कोतवाली पुलिस के साथ-साथ डीएम अभिषेक सिंह,  एएसपी कमलेश दीक्षित, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने बताया कि हमले में तेजाब के इस्तेमाल की अभी पुष्टि नहीं हुई है। त्वचा पर खराब असर डालने वाला कोई केमिकल इस्तेमाल हुआ है। केमिकल कौन सा है, इसकी जांच कराई जा रही है।
 बाइक छोड़कर भागे हमलावर की भी तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही वारदात के पीछे का मकसद स्पष्ट हो सकेगा। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने वाले चिकित्सक डॉ. अमित पोरवाल व अस्पताल पहुंचे सीएमओ डॉ. एके राय ने भी केमिकल की पहचान बता पाने में असमर्थता जताई। कहा कि उपचार में देरी से त्वचा पर घातक असर हो सकता था।