उपेन्द्र तिवारी को आज दिनांक 28 नवम्बर, 2019 को न्यायालय स्पेशल जज(एम0पी0/एम0एल0ए) कोर्ट से सरकार बनाम कुबेर नाथ राय आदि के मामले में दोष मुक्त कर दिया गया है। इस मामले में चार लोगो को मुल्जिम बनाया गया था, जिनमें विनोद राय, उपेन्द्र तिवारी, ओम प्रकाश राय 'गुड्डू' एवं भूपेश मिश्रा है। सभी मुल्जिमों के खिलाफ थाना कर्नलगंज में धारा 147, 148, 307 आई0पी0सी0 व 7 क्रि0 एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
खेल मंत्री, उपेन्द्र तिवारी स्पेशल जज(एम0पी0/एम0एल0ए) कोर्ट से हुए दोष मुक्त