काशी के एक और लाल ने बढ़ाया मान, करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई
एक दिसंबर से नेपाल के काठमांडू में आयोजित होने वाले 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैफ गेम्स) में प्रतिभाग करने वाली भारतीय पुरुष बास्केटबाल टीम का कप्तान विशेष भृगुवंशी को चुना गया है। भुनेश्वर नगर कालोनी के रहने वाले विशेष के अलावा भोजूबीर की बरखा सोनकर का भी चयन सैफ गेम्स के महिला बास्केटबाल टीम में हुआ है।


बताते चलें कि काशी के वासी और देश के बेहतरीन बास्केटबाल खिलाड़ियों में से एक विशेष भृगुवंशी को इसी साल भारतीय टीम में चुना गया। उन्होंने आठ से 20 अगस्त तक लेबनान में हुई फीबा एशिया कप में भी हिस्सा लिया। विशेष के नाम एक और कीर्तिमान है कि वह एकमात्र भारतीय बास्केटबाल खिलाड़ी हैं जो लगातार पांचवीं बार एशिया कप में भारत की तरफ से हिस्सा भाग ले चुके हैं।  
वर्ष 2015 में चीन में हुए एशिया कप में भारतीय टीम ने विशेष भृगुवंशी की कप्तानी में फिलिस्तीन, चीन व हांगकांग जैसी बड़ी एशियाई टीमों को हराकर खेल जगत में तहलका मचाया था और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठवां स्थान प्राप्त किया था।
ओएनजीसी देहरादून में कार्यरत विशेष प्रदेश के एकमात्र बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं जो कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे एशियाई खेलों 2010, 2014, सैफ गेम्स, एशिया कप, एशियन बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

फीबा में हुआ राजू का चयन


बास्केटबाल खिलाड़ी राजू यादव को इंटरनेशनल बास्केटबाल फेडरेशन (फीबा) में 2021 तक के लिए रेफरी की भूमिका के लिए चुना गया है। डीएलडब्ल्यू निवासी राजू रेलवे और यूपी की बास्केटबाल टीम की कोच भी रह चुके हैं।