कानपुर: सड़क के गड्ढे में स्कूटी से गिरा सिपाही, रीढ़ की हड्डी टूटी, हेलमेट टूटकर सिर में धंसा
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर बुधवार रात गड्ढे में गिरकर स्कूटी सवार हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हेलमेट टूटकर उसके सिर में धंस गया और रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। गुरुवार को गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल से लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया है।
मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी हेड कांस्टेबल जसवीर वर्तमान में बिठूर थाने में तैनात है। एसओ बिठूर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात विभागीय काम से जसवीर नारामऊ स्कूटी से जा रहा था। रतन प्लेनेट अपार्टमेंट के सामने सड़क के गड्ढे में स्कूटी का पहिया जाने से जसवीर गिर गया।
रात भर सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में जसवीर का इलाज चला। हालत में सुधार नहीं होने पर लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक जसवीर की रीढ़ की हड्डी टूटी है। सिर में कई गहरे जख्म हैं। खून भी अधिक बह गया।
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि हर संभव मदद की जा रही है। पुलिसकर्मियों की एक टीम जसवीर की देखरेख के लिए लखनऊ भेजी गई है। सड़क पर गड्ढों की वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। परिवार में पत्नी शीला व बेटा नितिन हैं। 

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग लखनऊ श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण किये जाने हेतु
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image
हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व पदाधिकारियों ने किया समर्थन
Image
जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को हमेशा की तरह दूध फल ब्रेड वितरित
Image