कानपुर: सड़क के गड्ढे में स्कूटी से गिरा सिपाही, रीढ़ की हड्डी टूटी, हेलमेट टूटकर सिर में धंसा
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर बुधवार रात गड्ढे में गिरकर स्कूटी सवार हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हेलमेट टूटकर उसके सिर में धंस गया और रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। गुरुवार को गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल से लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया है।
मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी हेड कांस्टेबल जसवीर वर्तमान में बिठूर थाने में तैनात है। एसओ बिठूर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात विभागीय काम से जसवीर नारामऊ स्कूटी से जा रहा था। रतन प्लेनेट अपार्टमेंट के सामने सड़क के गड्ढे में स्कूटी का पहिया जाने से जसवीर गिर गया।
रात भर सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में जसवीर का इलाज चला। हालत में सुधार नहीं होने पर लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक जसवीर की रीढ़ की हड्डी टूटी है। सिर में कई गहरे जख्म हैं। खून भी अधिक बह गया।
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि हर संभव मदद की जा रही है। पुलिसकर्मियों की एक टीम जसवीर की देखरेख के लिए लखनऊ भेजी गई है। सड़क पर गड्ढों की वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। परिवार में पत्नी शीला व बेटा नितिन हैं। 

Popular posts
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
कश्यप निषाद संघ के तत्वाधान में धूमधाम से महार्षि कश्यप व महाराजा निषाद राज की मनाई गई जयंती
Image
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image