कानपुर के फील्ड गन की निशंक, इस दिन है हल्की रिवॉल्वर की लांचिंग
कानपुर स्थित आयुध निर्माणी फील्ड गन फैक्ट्री ने .32 बोर की नई रिवॉल्वर विकसित की है। इसका नाम निशंक रखा गया है। इसे 29 नवंबर को लांच किया जाएगा। मारक क्षमता 15 मीटर से ज्यादा है। वजन कम होने के साथ ही इसे चलाने में ज्यादा ताकत भी नहीं लगानी होगी। डीलरों और ग्राहकों के लिए दाम भी तय कर दिए गए हैं।
निर्माणी के सूत्रों ने बताया कि बड़े पैमाने पर लिए गए फीड बैक के बाद रिवॉल्वर तैयार की गई है। भार कम करने के लिए इसमें क्रोम प्लेट का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। इसका ट्रायल पूरा हो चुका है। उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है।

रिवॉल्वर में गामा स्प्रिंग का उपयोग किया गया है। पहले की रिवॉल्वर (मार्क थ्री) में क्वाइल स्प्रिंग लगती थी जिस कारण इसे चलाने में ज्यादा ताकत लगानी पड़ती थी। नई रिवॉल्वर आसानी से चलेगी। भार कम करने के लिए सिलिंडर, कैच बैरल, हैमर और ट्रिगर को क्रोम प्लेटेड किया गया है।
रिवॉल्वर में लगने वाले पेंचों की संख्या भी कम हुई है। बताया गया कि डीलरों को रिवॉल्वर के लिए 68 हजार रुपये और 28 फीसदी जीएसटी अलग से देना होगा। आम ग्राहक इस रिवॉल्वर को 74 हजार रुपये और 28 फीसदी जीएसटी देकर ले सकत हैं।



खासियत
कैलिबर 7.65 एमएम (.32 बोर)
वजन .750 किलोग्राम
रिवाल्वर की लंबाई 177.8एमएम
बैरल की लंबाई 76.2 एमएम
रेंज 15-20 मीटर