फिरोजाबाद जनपद के नारखी के गांव नगला रूध में भूमिहीन लोगों के अंतिम संस्कार के लिए न तो जमीन है और न श्मशानघाट। इसी गांव में हिंदू बंजारा समाज के लोग भी रहते हैं। इनके पास अपनी जमीन नहीं है। इस समाज के लोगों की मृत्यु पर अंतिम संस्कार करना मुश्किल होता है।
जिंदगीभर सिर छिपाने को छत के लिए तरसा, मौत आई तो कब्र नसीब नहीं...