जम्मू की एड्स पीड़ित महिला से तांत्रिक ने ठगे 9.70 लाख, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी सलमान
जम्मू की एक एड्स पीड़ित महिला से तंत्र क्रिया की आड़ में 9.70 लाख रुपये ठगने के आरोपी को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले से जुड़े तीन और आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।


पुलिस के अनुसार न्यू इस्लामनगर लिसाड़ीगेट निवासी तांत्रिक सलमान पुत्र मईनुद्दीन के मकान पर जम्मू पुलिस ने मंगलवार आधी रात को लिसाड़ीगेट पुलिस को साथ लेकर दबिश दी।
सलमान और उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की कर दी। लेकिन भारी विरोध के बीच पुलिस सलमान को पकड़कर ले गई। जम्मू पुलिस ने बताया कि जम्मू निवासी एक महिला एड्स पीड़िता है। उसने अपने इलाज के लिए काफी पैसा इकट्ठा किया हुआ था।

सलमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला से तंत्र क्रिया के नाम पर 9.70 लाख की ठगी कर ली। जम्मू पुलिस के पास सलमान के बैंक अकाउंट की जानकारी भी मौजूद है। बुधवार सुबह पुलिस सलमान को जम्मू ले गई।

हम दिला देंगे छुटकारा...

जम्मू निवासी महिला ने एक विज्ञापन पढ़ा, जिसमें हर बीमारी का इलाज करने का दावा किया गया था। फोन पर संपर्क साधने पर भी महिला को बीमारी से छुटकारे का भरोसा दिलाया गया। ऑनलाइन ही 9.70 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। लेकिन ठीक न होने पर महिला ने जम्मू में आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।


मौत के बाद गिरफ्तारी



पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच के दौरान ही महिला की मौत हो गई। जम्मू पुलिस के एसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि महिला ने जिन फोन नंबरों और बैंक अकाउंट का जिक्र किया था, उसकी जब जांच कराई गई तो वह मेरठ में चलते मिले। मेरठ आकर सर्विलांस की मदद ली गई। सलमान के अलावा नवाब, आशू और कुलदीप तोमर के नाम भी सामने आए हैं।




Popular posts
राजर्षि टंडन की सत्र 2019-20 की बी0एड0 तथा बी0एड0 (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा आज* उत्तर- प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित की जायेगी,जिसमें 7819 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सरकार गंभीर 0 1 से 31 जुलाई संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा
Image
मुलायम सिंह के खास आदमी हैं आजम खां, इसलिए वह उनका बचाव कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
Image
जेपी होटल में वेडिंग प्लानर ने रचा ऐसा जाल कि फंस गए दूल्हा-दुल्हन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा..
यूपी: मेरठ में तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार करते थे हथियार, तीन गिरफ्तार
Image